रायपुर:पुलिस गिरफ्त में आए चारचोर शातिर और प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चारों आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुके हैं.आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपये दोपहया वाहन को बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में धारा 457, 380 के तहत वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने किया मामले का खुलासा: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी रायपुर जिले के मौदहापारा थाना, डीडी नगर थाना, आरंग थाना सहित राजधानी में कई जगहों पर दोपहिया वाहनों के केस इन आरोपियों पर दर्ज है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों आरोपी इसके पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के लगभग 10 लाख रुपए के 20 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. पकड़े गए 3 आरोपी रायपुर जिले के और 1 आरोपी कांकेर जिले का निवासी है."
पुलिस ने टीम बना कर की जांच:एसएसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ ही संबंधित थाने की पुलिस टीम ने इस केस में जांच की. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसके बाद पुलिस ने इस केस में अपने मुखबिर की मदद ली. तब जाकर आरोपियों तक पुलिस की टीम पहुंच पाई है. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.