छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार - बेरोजगारों से ठगी के आरोपी गिरफ्तार

खुद को रेलवे विभाग का अधिकारी बताकर बेरोजगारों को अपना शिकार बनाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनपर 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप है.

two thugs arrested for cheating 20 lakh
20 लाख की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 8:21 PM IST

रायपुर: रेलवे आपदा विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर लगभग दो दर्जन बेरोजगारों से 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने रेलवे आपदा विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई थी. साथ ही नौकरी के फर्जी विज्ञापन निकाले थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नरेंद्र देवांगन और रितेश शर्मा है. नरेंद्र देवांगन हैदराबाद का निवासी है, वहीं रितेश शर्मा बिलासपुर का रहने वाला है.

आरोपी स्वयं को रेलवे विभाग का अधिकारी बताकर बेरोजगारों को अपना शिकार बनाते थे. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से लगातार फरार चल रहे थे. वहीं गिरफ्तार आरोपियों से फर्जी दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. मामले के पूर्व में आरोपी विसेसर लाल देवांगन को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद और दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अब तक मामले में कुल 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details