रायपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेताओं की अहम भूमिका रहेगी. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के 2 नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंत्री शिव डहरिया और विधायक विकास उपाध्याय झारखंड चुनाव के रीजनल ऑब्जर्वर बनाए गए हैं.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने आदेश जारी किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया और विधायक विकास उपाध्याय को झारखंड चुनाव के लिए रीजनल ऑब्जर्वर बनाया गया है.