छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : मामूली विवाद में युवक की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीराम नगर में सोमवार को मामूली विवाद में दो बदमाशों ने मिलकर युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 14, 2020, 10:57 AM IST

रायपुर : राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के काशीराम नगर में सोमवार को दो लोगों ने मिलकर एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी, जिसके बाद खम्हारडीह पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी

खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र के काशीराम नगर में सोमवार को प्रवीण साहू के घर के सामने गांजा, शराब का सेवन करने वाले बदमाश देवराज और सद्दाम ने प्रवीण के मना करने पर उसे घेरकर खूब मारा, जिसके बाद प्रवीण साहू को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. वहीं 2 घंटे के अंदर ही आरोपियों के छिपने के हरसंभव स्थान पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि तेलीबांधा थाना सील होने की वजह से खम्हारडीह थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

एक ही दिन में दूसरी घटना

बता दें कि सोमवार को ही बिलासपुर से हत्या का दूसरा मामला सामने आया है. जहां भतीजे ने तीर मार कर अपनी बड़ी मां की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के कोटा विधानसभा के छुइयापारा ग्राम पंचायत में भतीजे ने अपनी 50 वर्षीय बड़ी मां को तीर मार कर घायल कर दिया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल परदेशी बाई को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. इधर वारदात के बाद से आरोपी भतीजा जयप्रकाश फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पढ़ें:भतीजे ने तीर मारकर की बड़ी मां की हत्या, वारदात के बाद से फरार

वहीं महिला की हत्या किस वजह से की गई है, ये भी अभी साफ नहीं हुआ है. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस आरोपी भतीजे की तलाश कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में हत्या, लूट और चोरी जैसे कई आपराधिक मामले रोजाना सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details