छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: राजेंद्र नगर इलाके में चाकूबाजी में दो लोग घायल - रायपुर में चाकूबाजी

शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. राजेन्द्र नगर में शुक्रवार की रात पार्टी के दौरान दो युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

knife attack in Rajendra Nagar area of Raipur
चाकूबाजी की घटना

By

Published : Jan 2, 2021, 8:54 PM IST

रायपुर:शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. राजेन्द्र नगर में शुक्रवार की रात पार्टी के दौरान दो युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपियों को हत्या का प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

दो युवकों से हुआ विवाद

राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया की राजेन्द्र नगर इलाके के महात्मा गांधी नगर में शुक्रवार की रात विवाद हुआ. उसी विवाद को लेकर शराब दुकान के सामने निगरानीशुदा बदमाश नंद किशोर साहू और उसका साथी आयुष दास के साथ दो लड़कों का विवाद हुआ था. विवाद के दौरान धारदार हथियार से उन दोनों लड़कों पर हमला किया गया.

पढ़ें:रायपुर: खरोरा पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार

दो आरोपी गिरफ्तार

हमले में दोनों लड़के घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी शरीफुद्दीन खान और बड़कू उर्फ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.

पहले भी हो चुकी है घटना

शहर में इन दिनों चाकूबाजी की घटना बढ़ती जा रही है. बीते 27 दिसंबर को शहर के खरोरा थाना इलाके के सिवनी में एक युवक ने चाकूमार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दो चचेरे भाइयों में विवाद हो गया था. इसी बीच ईसलाईल कुरैशी को पुष्कर राजपूत ने चाकू मार दिया था. चाकूबाजी में ईसलाईल कुरैशी की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details