छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सिलतरा के जुरावर इस्पात में लगी आग, 2 लोग झुलसे - रायपुर

औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में जुरावर इस्पात में आग लगने से 2 लोग झुलस गए हैं.

two-people-injured-in-juravar-steel-fire-in-raipur
इस्पात में लगी आग

By

Published : May 12, 2020, 6:35 PM IST

Updated : May 12, 2020, 7:19 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के जुरावर इस्पात में आग लगने से 2 लोग झुलस गए हैं. जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा फेस टू में ब्लास्ट फर्नेस में आग लगी है.

जुरावर इस्पात में लगी आग

टेंपो में लगी आग, चालाक की सूझबूझ ने से बची परिवार की जान

बता दें कि सिलतरा फेस टू में ब्लास्ट फर्नेस में आग लगी है, जिसमें 2 लोग झुलस गए हैं. वहीं इलाके में दूर-दूर तक धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है. ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

जुरावर इस्पात में लगी आग

अभी कुछ दिन पहले ही रायगढ़ की पेपर मिल में हादसा हुआ था. वहां गैस रिसाव से 7 मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई थी. 3 मजदूरों की हालत नाजुक होने पर मामले का खुलासा हुआ था. इस हादसे के बाद मिल सील कर दी गई है. इसके साथ ही संचालक और ऑपरेटर पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी.

पुलिस मौके पर मौजूद
Last Updated : May 12, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details