छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत - ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

रायपुर में सड़क हादसे थमने का नहीं ले रहे हैं. टाटीबंध चौक में दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक बाइक पर सवार थे, जिन्हें सामने से आ रहे ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया. फिलहाल ट्रक ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

two-people-died-in-road-accident
सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Feb 2, 2021, 7:59 PM IST

रायपुर: राजधानी के टाटीबंध चौक पर मंगलवार फिर एक बार बड़ा हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया. यह घटना आमानाका थाना इलाके की है.

इस चौराहे पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. इस सड़क हादसे के बाद से लोगों में आक्रोश है. दोनों युवक बाइक पर सवार थे, जिन्हें सामने से आ रहे ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची आमानाका थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.

पढ़ें- रायपुर: अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

भिलाई की तरफ जा रहे थे युवक

मृतक की पहचान असलम (22 वर्ष) और राजा उर्फ प्रदीप (20) के रूप में हुई है. आमानाका पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाइक से रायपुर से भिलाई की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान टाटीबंध चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. ट्रक से बुरी तरह कुचले असलम और राजा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके पहले राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र में भी एक सड़क हादसा हुआ है. जहां सुबह-सुबह एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को रौंद दिया है. स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details