रायपुर: राजधानी के टाटीबंध चौक पर मंगलवार फिर एक बार बड़ा हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया. यह घटना आमानाका थाना इलाके की है.
इस चौराहे पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. इस सड़क हादसे के बाद से लोगों में आक्रोश है. दोनों युवक बाइक पर सवार थे, जिन्हें सामने से आ रहे ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची आमानाका थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.