रायपुर: देवरी के निकट कोल्हान नाले के पास सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. हादसा रायपुर-बिलासपुर राजमार्ग पर हुआ है. कोल्हान नाले के पास एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि 2 कार सवार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना गुरुवार देर रात की है. कार सवार बिलासपुर से रायपुर की तरफ आ रहे थे. कोल्हान नाले के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में चालक राकेश कुमार वैध और किरण राघोटे की मौत हुई है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल वाहन का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.