रायपुर:जिले के भाठागांव पटवारी भाई लाल अनंत और डंगनिया पटवारी विजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है. रायपुर जिला अनुविभागीय अधिकारी ने दोनों को निलंबित करने का आदेश दिया है. दोनों पटवारियों पर नामांतरण और डिजिटल सिग्नेचर के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है.
गरियाबंद: तीन दिवसीय यातायात जागरूकता क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
रायपुर अनुविभागीय अधिकारी ने निलबंन का आदेश जारी किया है. दोनों पटवारियों के खिलाफ नामांतरण और डिजिटल सिग्नेचर के लिए पैसे मांगने की शिकायत की गई है. पटवारियों का नामांतरण और डिजिटल सिग्नेचर के लिए पैसे मांगते हुए वीडियो भी पीड़ित ने बना लिया है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया. दोनों पटवारियों से पूछताछ करने पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पटवारियों के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में उन्हें पद से निलंबित करने का आदेश दे दिया गया. पटवारी भाई लाल अनंत और विजय कुमार साहू को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.
इन्हें दिया गया प्रभार
फिलहाल भाठागांव पटवारी का प्रभार मठपुरैना पटवारी नरेश ठाकुर को सौंपा गया है. डंगनिया पटवारी का प्रभार सरोना पटवारी सुरेश कुमार वर्मा को दिया गया है.