रायपुर:छत्तीसगढ़ की दो पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार मिला है. नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह ने जिला पंचायत सीईओ और ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश के पंचायतों को पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
9 थीम पर आधारित थी प्रतियोगिता:इस प्रतियोगिता में ग्राम पंचायतों के लिए कुल 9 थीम निर्धारित किए गए है. जिसमें केंद्र सरकार ने धमतरी के ग्राम पंचायत सांकरा और सरगुजा के ग्राम पंचायत नागम को गरीबी उन्मूलन और आजीविका संवर्धन श्रेणी के थीम पर पुरस्कृत किया है. धमतरी के सांकरा गांव को स्वस्थ पंचायत थीम पर सम्मानित किया है. दोनों पंचायतों को 50-50 लाख का पुरस्कार दिया गया है.
छत्तीसगढ़ को मिले 2 पुरस्कार: पूरे देश में 43 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार दिये गये. छत्तीसगढ़ उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है, जिन्हें एक से ज्यादा पुरस्कार मिले हैं. ग्राम पंचायत नागम के सरपंच भंडारी राम पैकरा और ग्राम पंचायत सांकरा की सरपंच शशि ध्रुव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हाथों पुरस्कार लिया.
मंत्री सिंहदेव ने दी बधाई:प्रदेश की दो पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार मिलने पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा "राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ को 2 पुरस्कारों से सम्मनित होना हर प्रदेशवासी के लिए बहुत गर्व की बात है. ग्रामीण उत्थान के लिए उठाए गए अनेक कदमों का परिणाम हैं ये सम्मान. सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामवासियों को इसके लिए बहुत बधाई."