रायपुर: फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर महिला से ठगी का मामला सामने आया है. फेसबुक और वॉट्सएप के जरिये चैट कर आरोपियों ने धीरे-धीरे महिला को विश्वास में लेकर उनका मोबाइल नंबर भी ले लिया. आरोपियों ने अपने आप को डॉक्टर बताकर पीड़िता का इलाज करने, गिफ्ट और पैसे भेजने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
आरोपियों ने 5 बार में पीड़िता के अकाउंट से 7 लाख 53 हजार रुपये साफ कर दिए. आरोपियों ने अलग-अलग खातों के जरिये इस वारदात को अंजाम दिया है. 7 नवंबर को पीड़ित महिला ने रायपुर एसएसपी अजय यादव से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद खमतराई थाने में मामले को लेकर अपराध दर्ज किया गया था. जिसके बाद रायपुर से पुलिस की टीम 8 नवंबर को दिल्ली भेजी गई. रायपुर पुलिस और साइबर टीम रविवार की देर रात नाइजीरियन ठगों को रिमांड पर लेकर दिल्ली से रायपुर लेकर आई.
बिना वीजा के रह रहे थे आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल, 3 एटीएम कार्ड और 5 पेटीएम कार्ड भी जब्त किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने मिलकर लगभग 50 से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. इसकी भी जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी मूलत: नाइजीरिया के नागरिक हैं. रायपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस को पता चला है कि दोनों विदेशी नागरिक बिना वीजा के भारत में रह रहे थे. दोनों के खिलाफ फॉरेन एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम क्रिस्टोफर और इडुची है.
कोरबा: SECL के रिटायर्ड कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी, खाते से 37 लाख रुपये साफ