छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दो नेताओं को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा - cabinet minister in chhattisgarh

राज्य सरकार ने भानु प्रताप सिंह और सुरेंद्र शर्मा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं.

cabinet minister in chhattisgarh
कैबिनेट मंत्री का दर्जा

By

Published : Aug 25, 2021, 7:41 PM IST

रायपुर: राज्य सरकार ने दो नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. जिन दो नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. उसमें भानु प्रताप सिंह और सुरेंद्र शर्मा शामिल हैं. भानु प्रताप सिंह को हाल ही में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया है. जबकि सुरेंद्र शर्मा को कुछ महीने पहले ही छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद का अध्यक्ष बनाया था.

राज्य सरकार ने आयोग के दोनों अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेश के मुताबिक दोनों नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा शिष्टाचार के नाते दिया गया है. उन्हें नियमानुसार सुविधाएं आयोग एवं परिषद की तरफ से दी जाएगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चारों सलाहकारों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चार सलाहकारों रूचिर गर्ग, विनोद वर्मा, राजेश तिवारी और प्रदीप शर्मा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था. राज्य शासन के सलाहकारों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा केवल शिष्टाचार के लिए प्रदान करता है. उन्हें नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने का दायित्व प्रशासकीय विभाग का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details