छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : कृष्णम इंडस्ट्री में शेड निर्माण के वक्त हादसा, दो मजदूर गिरे, एक की मौत

तिल्दा के कृष्णम इंडस्ट्री में हादसा हो गया. एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई.जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.परिजन इस मामले में मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Krishnam Industry of tilda
शेड निर्माण के वक्त मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत

By

Published : May 3, 2023, 4:56 PM IST

रायपुर: जिले के तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत छपोरा गांव में कृष्णम इंडस्ट्रीज में हादसा हो गया. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है. मजदूर का इलाज तिल्दा के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. मृतक के परिजनों ने बुधवार सुबह कृष्णम इंडस्ट्रीज पहुंचकर मुआवजे की मांग की. कृष्णम इंडस्ट्री के गेट पर ताला लगा था. जिसके बाद मृतक के परिजन कुछ देर हंगामा करने के बाद शांत हो गए. तिल्दा नेवरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कृष्णम इंडस्ट्रीज के खिलाफ अब तक कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है.

शेड निर्माण वाली जगह जहां हुआ हादसा
कैसे हुआ हादसा :तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत छपोरा गांव में कृष्णम इंडस्ट्रीज में शेड लगाने का काम चल रहा था. 2 मजदूर शुभम वर्मा और शिवचरण निर्मलकर भी काम में जुटे थे. करीब 90 फीट की ऊंचाई से शुभम और शिवचरण अचानक नीचे आ गिरे. शुभम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शिवचरण निर्मलकर को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

एक साल पहले हुई थी शादी : चश्मदीदों की मानें तो दोनों मजदूर इंडस्ट्री में शेड लगा रहे थे. उसी दौरान शेड की पाइप खिसकने से यह गंभीर हादसा हुआ है. मृतक शुभम वर्मा की शादी 1 साल पहले हुई थी.

ये भी पढ़ें- कंपनी की कार लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार

क्या है पुलिस का बयान :तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि "मंगलवार को छपोरा ग्राम में स्थित कृष्णम इंडस्ट्रीज में शेड निर्माण के कार्य में लगे हुए थे. उसी दौरान अचानक शेड का पाइप खिसका, जिसमें शुभम वर्मा की मौत हो गई.दूसरे मजदूर शिवचरण निर्मलकर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. कंपनी की तरफ से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि भी दी जाएगी. लेकिन मुआवजा राशि कब मिलेगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details