रायपुर :जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM मशीन को काटकर चोरी करने की कोशिश करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक रात में गश्त के दौरान मंदिर हसौद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने अपनी तत्परता और सूझबूझ से आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रात को लगभग 1 बजे ATM सेंटर के शटर के ताले को कटर से काटकर अंदर घुसे थे. अंदर घुसकर आरोपी गैस कटर से ATM मशीन को काटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नाकाम रहे.
पुलिस के मुताबिक एक आरोपी ATM मशीन को गैस कटर मशीन से काट रहा था. वहीं दूसरा बाहर निगरानी कर रहा था. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों के आपराधिक पृष्ठभूमि के संबंध में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. वहीं आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, वायर सहित अन्य औजारों और घटना में उपयोग किए गए बाइक को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ मंदिर हसौद थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रंगे हाथों आरोपी हुआ गिरफ्तार