छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कार और बाइक की टक्कर में 2 लोग घायल - road accident

रायपुर के माना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेमरी के समीप वीआईपी रोड पर कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है.

two injured in road accident in raipur
कार और बाइक की टक्कर में 2 लोग घायल

By

Published : Jan 18, 2021, 5:00 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार सड़क हादसों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला माना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेमरी के समीप वीआईपी रोड में कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है.

रायपुर: सड़क हादसे में एक की मौत 6 घायल

बीते रविवार की रात राजेंद्र नगर स्थित ओवर ब्रिज के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया था. हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौत भी हो गई है. वहीं दो लोगों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है.

सड़क हादसे में घायल बीजेपी नेता सुनील दुबे की अस्पताल में मौत

रविवार को सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत
कुछ दिन पहले रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडवारा में स्कॉर्पियो से बीजेपी नेता सुनील दुबे के वाहन का एक्सीडेंट हुआ था. इस हादसे में बीजेपी के नेता सुनील दुबे को गंभीर चोट आई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान रविवार को बीजेपी के नेता सुनील दुबे की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details