छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, दो युवक घायल - सड़क हादसा

अभनपुर के सुन्दरकेरा गांव में दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

Two injured due to clash in bikes in raipur
दो बाइकों में हुई भिड़ंत

By

Published : May 12, 2020, 11:25 AM IST

रायपुर: अभनपुर के सुन्दरकेरा गांव के मुख्य मार्ग पर दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई. इस घटना में दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई हैं. सुन्दरकेरा गांव के ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना 108 को दी.

हादसे में घायल युवक

वहीं 108 की टीम घायलों को गोबरा नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां इलाज के बाद दोनों घायलों को छुट्टी दे दी गई. वहीं गोबरा नवापारा पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही हैं.

प्रदेश में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी

बता दें कि लॉकडाउन के बीच छूट मिलने के बाद प्रदेश में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है. बीते दिनों एक दिल दहला देने वाली घटना घटी थी. दरअसल लखनऊ से एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ साइकिल से बेमेतरा आने के लिए निकले थे, लेकिन अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले ही दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई.

लखनऊ से बेमेतरा के लिए निकले थे दंपति

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के शहीद पथ पर सड़क हादसे में बेमेतरा जिले के 45 साल के कृष्णा साहू और 40 साल की प्रमिला साहू की दर्दनाक मौत हो गई. दंपति साइकिल से जिले के रनबोड़ गांव आ रहे थे. वे लखनऊ में जानकीपुरम स्थित सिकंदरपुर गांव में रहते थे. वे रोजी-रोटी की तलाश में लखनऊ गए हुए थे.

पढ़ें: साइकिल से जा रहे थे अपने राज्य, रफ्तार ने छीन ली मजदूर दंपति की जिंदगी

लॉकडाउन के कारण काम न मिलने से साहू दंपति दो बच्चों को लेकर अपने गृहग्राम आने के लिए साइकिल से निकले थे. वहीं लखनऊ के शहीद पथ पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details