रायपुर: राजधानी में चोरी की वारदात इस कदर बढ़ गई है कि अब विधायक कॉलोनी भी सुरक्षित नहीं रही. पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया के घर में चोरों ने धावा बोल दिया है. चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे टीवी, होम थिएटर पार कर दिए है. इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में की गई है. पुलिस जांच में जुटी है.
सत्यानंद राठिया का मकान कई साल से बंद पड़ा है. इस मकान की देख-रेख अजय राठिया करते हैं. मंत्रालय में काम करने वाला चपरासी सप्ताह में दो बार आकर घर की साफ-सफाई करता है. चपरासी साफ-सफाई के लिए पूर्व विधायक के घर पहुंचा, तो उसे ताला टूटा हुआ मिला. अंदर जाने के बाद उसे चोरी की वारदात का पता चला. उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.