रायपुरः राजधानी रायपुर के टिकरापारा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर दो युवतियों पर चाकूओं से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों युवतियों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हमले के पहले तीन-चार अज्ञात लड़को को घर में जाते हुए देखा गया था.दोनों युवतियों को की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई.
एक युवती की उम्र 20 से 22 साल के करीब बताई जा रही है. वहीं दूसरी युवती मनीषा साहू नर्सिंग की स्टूडेंट थी. नर्सिंग स्टूडेंट मनीषा साहू पिछले दो साल से टिकरापारा में किराये के मकान पर रहती थी.मनीषा रायगढ़ की रहने वाली थी. वहीं दूसरी युवती का नाम मंजू बताया जा रहा है. मंजू मनीषा की दोस्त थी या रिश्तेदार ये अब तक पता नहीं चल सका है.