छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पॉवर प्लांट कॉन्फ्रेंस का आयोजन - Raipur latest news

राजधानी में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पॉवर प्लांट कॉन्फ्रेंस में ऑप्टिमाइजेशन ऑफ जनरेशन कॉस्ट एंड इंटीग्रेशन ऑफ इनेबल पर चर्चा हो रही हौ. यह आयोजन हर साल 13 और 14 फरवरी को कराया जाता है.

Two-day international power plant conference organized in Raipur
रायपुर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पावर प्लांट कॉन्फ्रेंस का आयोजन

By

Published : Feb 14, 2020, 3:26 PM IST

रायपुर: राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पॉवर प्लांट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें ऑप्टिमाइजेशन ऑफ जनरेशन कॉस्ट एंड इंटीग्रेशन ऑफ रिन्यूएबल पर चर्चा की जाएगी. यह दो दिवसीय आयोजन एनटीपीसी की ओर से हो रहा है. यह आयोजन हर साल 13 और 14 फरवरी को कराया जाता है.

रायपुर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पावर प्लांट कॉन्फ्रेंस का आयोजन
इसमें शामिल होने के लिए पूरे देश से डेलिकेट्स आए हुए हैं. कुछ ऐसे डेलिगेट्स भी आए हैं जो कि विदेशों से हैं. इस आयोजन में डेलिगेट्स की ओर से फ्यूचर में होने वाले कामों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही अब तक जो काम किए गए हैं उन पर भी चर्चा की जा रही है और प्रेजेंटेशन कर दिखाए भी जा रहे हैं.इस कार्यक्रम में भविष्य की योजना पर काम किए जाने पर चर्चा की जा रही है. साथ ही सरकार की योजना और कंपनी की योजना को आगे कैसे बढ़ाना है, इस पर भी विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details