रायपुर:112 में पदस्थ आरक्षकों का वर्दी में शराब पीते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था. दोनों आरक्षक रायपुर के तेलीबांधा थाने इलाके के डायल 112 पेट्रोलिंग वाहन में पदस्थ है. वीडियो पर पुलिस विभाग ने भी संज्ञान लिया है. वीडियो के सामने आते ही SSP अजय यादव ने दोनों आरक्षकों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क के किनारे 112 की पेट्रोलिंग गाड़ी खड़ी कर दो आरक्षक शराब पीते हुए साफ नजर आ रहे हैं. इन दोनों आरक्षकों के नाम सुनील चंदेल और हरीशंकर नायक है.
पढ़ें: दुर्ग: कोरोना संक्रमण से BSF के असिस्टेंट कमांडेंट की मौत