छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः दो एटीएम ठग गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी - पश्चिम बंगाल

रायपुरः पुलिस ने एटीएम से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक दर्जनभर से अधिक घटनाओं को अंजाम देकर लाखों की ठगी कर चुके हैं.

दो एटीएम ठग गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2019, 8:13 AM IST

पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, 71 हजार रुपए नकद सहित एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है. दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं. आरोपी मदद के बहाने लोगों का एटीएम लेकर सरवर का लिंक फेल हो जाने का बहाना करते थे. जिसके बाद ट्रांजैक्शन को होल्ड कर व्यक्ति के जाने के बाद रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे. पुलिस ने दोनों को एटीएम के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं.

वीडियो
35 लाख रुपए का खरीदा मकानबताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी विनोद गौतम ठगी के पैसों से दिल्ली के दिलशाद गार्डन में 35 लाख रुपए का मकान खरीद चुका हैं. साथ ही पांच बहनों की शादी भी करा चुका है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बिलासपुर में 7 और रायपुर में 5 घटनाओं को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details