रायपुरः दो एटीएम ठग गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी - पश्चिम बंगाल
रायपुरः पुलिस ने एटीएम से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक दर्जनभर से अधिक घटनाओं को अंजाम देकर लाखों की ठगी कर चुके हैं.
दो एटीएम ठग गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, 71 हजार रुपए नकद सहित एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है. दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं. आरोपी मदद के बहाने लोगों का एटीएम लेकर सरवर का लिंक फेल हो जाने का बहाना करते थे. जिसके बाद ट्रांजैक्शन को होल्ड कर व्यक्ति के जाने के बाद रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे. पुलिस ने दोनों को एटीएम के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं.