रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) ने हर किसी को खौफजदा कर दिया है. इस बीच कुछ दवाईयां ऐसी हैं, जो कोरोना से जिंदगी बचा सकती हैं. अब इन दवाईयों की कालाबाजारी शुरू हो गई है. इंसान के एक-एक सांस की कीमत लगाई जा रही है. इन्हीं दवाईयों और इंजेक्शन में से एक रेमडेसिविर भी है. प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जारी है. रायपुर पुलिस ने कालाबाजारी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस कालाबाजारी करने वालों पर रख रही नजर
दरअसल, रायपुर जिले में लॉकडाउन (Lockdown in Raipur district) और बढ़ती कोरोना महामारी के बीच आवश्यक औषधि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें लगातार देखने को मिल रही है. इसे रायपुर जिला प्रशासन (Raipur District Administration) ने गंभीरता से लिया है. ऐसे लोगों को चिन्हांकित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलुिस ने बलौदाबाजार निवासी सूर्यकांत यादव और रोहिणीपुरम निवासी विक्रम सिंह को रायपुर में गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. आगे की जांच जारी है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में भी पता लगा रही है. दोनों से पूछताछ में अगर और लोगों के नाम सामने आते हैं, तो उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर में समाजसेवियों ने कलेक्टर को सौंपे 5 आक्सीजन मशीन
लगातार कार्रवाई की जाएगी: कलेक्टर
कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन ने कहा है कि ऐसे समय में जब कोरोना महामारी के रूप में लोगों के जीवन पर संकट आया है, जीवनरक्षक औषधि की कालाबाजारी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा है कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.