छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Two and half year CM formula in Chhattisgarh: क्या अधिवेशन से टीएस सिंहदेव का सीएम बनने का सपना होगा पूरा ? - खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

Party high command in Raipur कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर रायपुर में पार्टी हाईकमान मौजूद है तो वहीं राष्ट्रीय नेताओं की पूरी फौज भी हाजिर है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन का दौर चल रहा है. इसके साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने भी जोर पकड़ लिया है. इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम की उम्मीदवारी का सुर छेड़ दिया है. इससे पहले भी वे इस मुद्दे को उठाते रहे हैं, लेकिन अब हाईकमान की मौजूदगी में अपनी दावेदारी को पुख्ता करने की जुगत में जुटे हैं.

Two and half year CM formula in Chhattisgarh
क्या अधिवेशन से टीएस सिंहदेव का सीएम बनने का सपना होगा पूरा!

By

Published : Feb 24, 2023, 6:30 PM IST

क्या अधिवेशन से टीएस सिंहदेव का सीएम बनने का सपना होगा पूरा!

रायपुर/हैदराबाद:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ढाई ढाई साल के फॉर्मूले ने काफी सुर्खियां बटोरी. दावा था कि पहले ढाई साल भूपेश बघेल तो बाकी के ढाई साल टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री पद का दायित्व निभाएंगे. मगर समय बीतने के साथ ही दावे भी हवा हवाई ही साबित हो गए. सीएम न बन पाने की टीस स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की जबान से गाहे बगाहे निकलती ही रहती है. अब उन्होंने राष्ट्रीय अधिवेशन के बीच मुद्दा छेड़कर पार्टी हाईकमान को जता दिया है कि वो भी सीएम पद की जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं. हालांकि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुद्दे को हाईकमान का विषय बताया.

चार लोगों को बुलाकर तय हुई थी बात: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि "चार लोगों को बुलाया गया था जब सीएम का चेहरा तय करना था कि जिम्मेदारी किसको देनी है. चरणदास महंत थे, ताम्रध्वज साहू थे, भूपेश भाई भी थे, मैं था. ये चारों में उस समय बात चली थी. ढाई ढाई साल की भी बात मीडिया में बहुत चली. ढाई साल भी निकल गए, चुनाव नजदीक आ गए हैं. ये तो कभी किसी ने प्रमाणित नहीं कहा कि ढाई साल का तय हुआ था. राहुल जी ने कभी नहीं कहा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नहीं कहा. जो बातें थीं, एक दरवाजे के अंदर हुई. वो चर्चा मीडिया में आई, पर अधिकृत रूप से हाईकमान ने कभी ये नहीं कहा कि ये तय हुआ था."

काम करने का मौका मिलता तो कप्तानी करते:सीएम बनने के सवाल पर कहा कि "आप भी, मैं भी, बहुत लोग सीएम बनना चाहेंगे. गर्व की बात है, एक जिम्मेदारी की बात है. अपने हिसाब से काम करने का मौका मिले तो कौन नहीं चाहेगा. मेरे को मौका मिलता तो मैं भी काम करके दिखाता." नाराज होने के सवाल पर कहा "नाराजगी की बात नहीं है. थोड़ा सा मन छोटा होता है. काम करने का मौका मिलता तो कप्तानी करते."

Congress Plenary Session 2023 कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले सचिन पायलट-"एनडीए का रिवर्स काउंटडाउन शुरू"

जिसे हाईकमान बोलता है, वही होता है मुखिया: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सीएम मुद्दे पर कहा कि "देखिए यहां तो जिसको देखेंगे हर कोई इच्छा रखता है, लेकिन हाईकमान जिसको बोलता है वो मुखिया होता है, नेतृत्व करता है. वो एपिसोड तो पीछे का हो गया. अब तो हम नेक्सट इलेक्शन मोड में आ गए हैं. अब तो अगला चुनाव रिपीट करने की तैयारी चल रही है तो ये छोटी बात हो गई है. ये तो हाईकमान का विषय है, उनका विशेषाधिकार है. हम लोग तो सब सोल्जर हैं, सिपाही हैं, जो हाईकमान तय करता है, उसका पालन करते हैं."

'भूपेश बघेल है तो भरोसा है':अमरजीत भगत ने कहा कि "भूपेश बघेल है तो भरोसा है. यहां के किसान, यहां के आदिवासी, यहां के नौजवान सभी के लिए जो काम सरकार कर रही है, हमारे लिए बहुत ही सकारात्मक है. भूपेश बघेल की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और पूरे देश को एक मैसेज दे रही है. यहां से जो किसानों के लिए काम किया गया है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से, आर्थिक संसाधन और किसानों को मजबूत करने का जो काम हो रहा है, वो यूनीक है. पूरा देश उसको देख रहा है और छत्तीसगढ़ माॅडल की पूरे देश में मांग हो रही है. मिलेट मिशन छत्तीसगढ़ ने स्टार्ट किया, पूरा देश लागू करने के बात कर रहा. गोधन न्याय योजना छस्तीसगढ़ ने स्टार्ट किया, पूरा देश लागू करने के बात कर रहा. तो छत्तीसगढ़ इस समय रोल माॅडल बन गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details