रायपुर: सिविल लाइन पुलिस ने वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष के साथ हुई लूट का खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को रायपुर के कटोरा तालाब से गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर : वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - सिविल लाइन पुलिस
सिविल लाइन पुलिस ने वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष के साथ हुई लूट का खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को रायपुर के कटोरा तालाब से गिरफ्तार किया गया है.
![रायपुर : वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3460281-thumbnail-3x2-rai.jpg)
बता दें कि वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने 26 मई को सिविल लाइन थाने में मोबाइल छीने जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. वीरेंद्र पांडेय अपने शांति नगर निवास से खाना खाने के बाद बाहर टहलने के लिए निकले थे, तभी दो अज्ञात आरोपी पांडे का मोबाइल छीनकर कर फरार हो गए थे. इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध किया गया था.
पुलिस ने मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया है. प्रकरण में आरोपी वीरेंद्र शाह सोनी सालेकासा, गोंदिया का निवासी है, जो 3 महीने पहले रायपुर आया था और दूसरा आरोपी विवेक वर्मा रायपुर के मुजगहन का ही रहने वाला है. दोनों कैटरिंग का काम करते थे.