रायपुर: गुढ़ियारी पुलिस ने सोमवार को चार पहिया चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 18 मई को गुढ़ियारी के पार्वती नगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई कार को भी बरामद किया है. पकड़ा गया एक आरोपी श्रीराम साहू हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. वहीं उसका दूसरा साथी सोनू वर्मा भी लूट के मामले में सजा काट चुका है. गुढ़ियारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
"पार्वती नगर के मुर्रा भट्टी के पास रहने वाले पीड़ित अन्नूराम साहू ने गुढ़ियारी थाना में गाड़ी चोरी रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने बताया कि 18 मई को उसने अपने दोस्त की कार को रात ज्यादा होने की वजह से अपने घर के सामने पार्किंग किया था. 19 मई को सुबह घर के सामने पार्किंग की हुई कार जगह पर नहीं मिली, जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई."-अलेक्जेंडर कीरो, गुढ़ियारी थाना प्रभारी
"आरोपी श्रीराम साहू हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. दूसरा आरोपी सोनू वर्मा लूट के प्रकरण में जेल जा चुका है. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कार को बरामद कर लिया गया है. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं."-अलेक्जेंडर कीरो, गुढ़ियारी थाना प्रभारी
Raipur News: कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या और लूट के मामले में पहले भी जा चुके हैं जेल
रायपुर में गुढ़ियारी पुलिस ने कार चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पीड़ित के घर के बाहर से देर रात गड़ी को गायब कर दिया था. पुलिस ने गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित के शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. राजधानी में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने पुलिस के नाक पर दम कर दिया है.