रायपुर:राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में रविवार को एक कैफे संचालक ने 2 लोगों के खिलाफ ब्लैक मेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसपर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिक भी शामिल है.
2लाख रुपये की मांग
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक शंकर नगर स्थित कैफे रेस्टोरेंट के संचालक मोबीन ने रविवार को सिविल लाइन थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया था. मोबीन ने बताया कि फैजी के साथ कुछ लोग उसके कैफे में आकर खुद को अधिकारी बताते हुए कैफे की तलाशी लेते हैं. मोबीन ने बताया कि आरोपी फैजी उसका परिचित है और उसे जेल भेजने की धमकी देकर उससे 2 लाख रुपये की मांग की है.
पढ़ें: महासमुंद: पुलिस के हत्थे चढ़े 7 आरोपी, बड़ी डकैती को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश