छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कैफे संचालक को ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - ब्लैकमेल

रायपुर पुलिस ने कैफे संचालक को ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.

raipur blackmail case
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jul 13, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 8:20 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में रविवार को एक कैफे संचालक ने 2 लोगों के खिलाफ ब्लैक मेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसपर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिक भी शामिल है.

ब्लैकमेल का दो आरोपी गिरफ्तार

2लाख रुपये की मांग

सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक शंकर नगर स्थित कैफे रेस्टोरेंट के संचालक मोबीन ने रविवार को सिविल लाइन थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया था. मोबीन ने बताया कि फैजी के साथ कुछ लोग उसके कैफे में आकर खुद को अधिकारी बताते हुए कैफे की तलाशी लेते हैं. मोबीन ने बताया कि आरोपी फैजी उसका परिचित है और उसे जेल भेजने की धमकी देकर उससे 2 लाख रुपये की मांग की है.

पढ़ें: महासमुंद: पुलिस के हत्थे चढ़े 7 आरोपी, बड़ी डकैती को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

ब्लैकमेलिंग का अपराध दर्ज

पीड़ित संचालक ने बताया कि पहले भी उसने इसकी शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग में की है, जिसके बाद कैफे का निरिक्षण भी किया गया था. इस दौरान शिकायत सही पाई गई थी. दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: दो साल से फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार, RTO की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि फैजी ने कैफे संचालक मोबीन खान और उसके साथी का मोबाइल नंबर ले लिया था और बार-बार दोनों के मोबाइल पर कॉल कर रुपये की मांग कर रहा था और रुपये नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहा था. फिलहाल मामले में दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details