रायपुर : पुलिस ने थाना टिकरापारा क्षेत्र अंतर्गत गोली कांड मामले में दो आरोपियों को अनूपपुर और शहडोल के बीच से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के बीच दिसंबर 2018 में राजेंद्र नगर थाने क्षेत्र में सराफा व्यापारी से लूट की घटना में शामिल लूट के सामान के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था.
गोली कांड के दो आरोपी अनूपपुर और शहडोल से गिरफ्तार - raipur latest news
पुलिस ने थाना टिकरापारा क्षेत्र अंतर्गत गोली कांड मामले में दो आरोपियों को अनूपपुर और शहडोल के बीच से गिरफ्तार किया है.
विवाद में 2 जनवरी को गोकुल नगर बोरियाखुर्द में गोली मारकर राकेश जायसवाल की हत्या कर दी गई थी. मृतक उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी था. वह पिछले 3 वर्षों से रायपुर में रह रहा था. मृतक राकेश जायसवाल का वास्तविक नाम नीरज शुक्ला है, जो रायपुर में नाम बदलकर रह रहा था और नारियल पानी बेचने का काम करता था. मृतक नीरज शुक्ला पहले से ही शादीशुदा था और जौनपुर से दूसरी महिला को भगाकर रायपुर ले आया था.
यह था मामला
मृतक ने दिसंबर 2018 में अपने दो अन्य साथियों अनुपम झा उर्फ अमर और दिलीप राय उर्फ गोलू के के साथ मिलकर राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था लूट के माल के बंटवारे को लेकर चल रहा था.