छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता पर चाकू से हमला - crime news

रायपुर में आए दिन हत्या और चाकूबाजी की घटनाएं सामने आती रहती है. बुधवार की सबुह ठेला लगाने को लेकर 2 युवकों ने बीजेपी नेता पर हमला कर दिया.

Fencing incident
बीजेपी नेता पर चाकू से हमला

By

Published : Feb 3, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 5:10 PM IST

रायपुरः राजधानी में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी हत्या, लूट, चाकूबाजी जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. गंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. बीजेपी नेता संदीप जंघेल पर 2 युवकों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बीजेपी नेता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बीजेपी नेता पर दो युवकों ने चाकू से किया हमला


बीजेपी नेता पर चाकू से हमला

रायपुर में एक बीजेपी नेता संदीप जंघेल के घर में घुसकर 2 आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया. हमला कर आरोपी तुरंत फरार हो गए. घटना के बाद जंघेल को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता घायल संदीप जंघेल को देखने अस्पताल पहुंचे.


पढ़ें-कांकेर: नाबालिग ने युवक पर किया चाकू से हमला

ठेला लगाने को लेकर हुआ था विवाद

संदीप जंघेल गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहरपारा में होटल का संचालन भी करते हैं. बुधवार की सुबह होटल के सामने ठेला लगाने की बात को लेकर बाबू जंघेल से विवाद हो गया था. आरोपी बाबू ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप पर हमला कर दिया. फिलहाल सभी आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details