छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी

By

Published : Aug 21, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 5:58 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के नाम का उपयोग कर बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में तीन आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

आरोपियों के विरुद्ध थाना राखी में 419 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.

बिहार के हैं आरोपी
दोनों आरोपी मूलत: बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं. आरोपियों को कहां से व्यापमं का डाटा मिला. इसकी पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, व्यापमं से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं. इस प्रकरण में आज के दो आरोपी सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पूर्व में आरोपी सीजन कुमार सुजीत कुमार और संदीप कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढे़ं : मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, जानें प्रदेश के मौसम का हाल

पूर्व आरोपियों से ली जानकारी
पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपियों से जानकारी एकत्र कर पुलिस ने आरोपी रजनीकांत कुर्मी और नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी नीतीश कुमार पेशे से प्रायमरी टीचर है. पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने दो लैपटॉप, दो प्रिंटर और 5 मोबाइल जब्त किया था.

Last Updated : Aug 21, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details