रायपुर:शहर से सटे उरला थाना क्षेत्र के कन्हेरी रोड स्थित साई धर्म कांटा के पास बीते 14 जुलाई को ट्रक चालक की हत्या करने के केस में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों का नाम चंदन भारती और लेखराम निषाद बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक उरला रायपुर के ही रहने वाले हैं. दोनों के पास से पुलिस ने 2 बाइक और 2 मोबाइल जब्त कर लिया है. वहीं वारदात में शामिल 2 अन्य युवक फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश जारी है.
ट्रक ड्राइवर की हुई थी हत्या
बता दें, मामला 14 जुलाई का है, जब साईं धर्म कांटा के पास ट्रक चालक उदल सिंह के ट्रक पर पत्थर मारकर चार युवकों ने ट्रक रुकवाया था. उदल सिंह ने जैसे ही ट्रक को रोका, चारों बदमाश ट्रक के अंदर घुस गए और ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे. देखते ही देखते चालक उदल सिंह के सीने में स्टेरिंग और डैश बोर्ड से चोट लगने से उसकी वहीं पर मौत हो गई थी. इसके बाद चारों आरोपियों ने उदल सिंह से करीब 1000 रुपये नकद और 2 मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे.