छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: देवव्रत हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

देवव्रत हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.

murder
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Nov 22, 2020, 10:28 AM IST

रायपुर: बीते दिनों राजधानी रायपुर के माना कैंप के पास हुए देवव्रत हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों में से एक सजल कर्मकार रायपुर के संजय नगर का रहने वाला है. दूसरा आरोपी दिनेश मानिकपुरी नहरपारा पचपेड़ी नाका का रहने वाला है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू और स्कूटी भी बरामद कर लिया है.

19 नवंबर को मृतक देवव्रत अपने दोस्त राजा बाला और मानिक के बुलाने पर उनसे मिलने उनके घर गया था. रात 8:30 बजे देवव्रत की पत्नी ने उसे कॉल किया तो उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ है और शराब पीने के बाद घर आएगा. जिसके बाद देवव्रत ने अपने दोस्तों के साथ शराब पी और घर जाने के लिए निकला. इस दौरान आरोपी सजल कर्मकार और दिनेश मानिकपुरी के पास रुक गया और गांजा पीने लगा. इस बीच देवव्रत और सजल कर्मकार के बीच गांजा पीने की बात को लेकर विवाद हो गया. मृतक देवव्रत ने अपने पास रखा चाकू निकाल कर आरोपी सजल को मारने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी अपने आपको बचाने में कामयाब हुआ और आरोपी सजल ने अपने पास रखा चाकू निकालकर मृतक पर कई बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और दिनेश मानिकपुरी की एक्टिवा से रायपुर भाग गया.

पढ़ें: रायपुर: 13 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में वन विभाग का अधिकारी गिरफ्तार

दो आरोपी गिरफ्तार

वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबध कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है. फिलहल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details