छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: मोबाइल गेम के नाम पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में पुलिस ने मोबाइल गेम के नाम पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकार दोनों को गिरफ्तार किया है.

Two accused arrested for online betting
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2023, 9:42 PM IST

रायपुर:मोबाइल गेम के नाम पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को रायपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी धमतरी जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक टेबलेट और 14 मोबाइल फोन बरामद किया हैं, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है. एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को मुखबिर से मिली सूचना मिली की राजेंद्र नगर थाना के गुलमोहर वाटिका ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.



"दोनों आरोपी मोबाइल फोन में गेम के माध्यम से ऑनलाइन जुआ का संचालन करते थे. पकड़े गए आरोपी धमतरी जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों ने अपना नाम पालेश्वर निषाद और मोहित निषाद बताया. आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए टेबलेट और मोबाइल फोन को चेक करने पर गेम के माध्यम से ऑनलाइन जुआ संचालित करने की जानकारी पुलिस को मिली है."-योगिता बाली खापर्डे, राजेंद्र नगर थाना प्रभारी

online fraud case in Raipur: ऑनलाइन ठगी केस में 60 लाख होल्ड रकम बैंक ने लौटाया नहीं, जानिए वजह
cyber crime in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में साइबर फ्रॉड का नया तरीका, हाईप्रोफाइल लोगों के नाम पर ठगी !
Cyber fraud: सावधान! आधार को पैन से लिंक कराने के नाम पर हो सकती है ठगी, ऐसे बचें


मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और राजेंद्रनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत महावीर नगर के गुलमोहर वाटिका में दबिश देकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पुलिस लगातार जुआ सट्टा के खिलाफ जिले में मुहिम छेड़ रखी है. पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details