रायपुर:गुढ़ियारी थाना के डायल 112 में तैनात आरक्षक से मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है.
बता दें, डायल 112 में तैनात आरक्षक खूबलाल साहू को गुढ़ियारी में मारपीट करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डायल 112 के आरक्षक मौके पर पहुंचे, तो जागेश्वर साहू नाम का शख्स वहां गाली-गलौज कर रहा था. आरक्षक खूबलाल ने उसे ऐसा करने से मना किया तो जागेश्वर ने आरक्षक से ही मारपीट शुरू कर दी. इसके तत्काल बाद आरक्षक खूबलाल ने पेट्रोलिंग को इसकी सूचना दी.
गाली गलौज के बाद की मारपीट
सूचना मिलने के बाद पेट्रोलिंग आरक्षक गौरीशंकर साहू घटनास्थल पर पहुंचे. खूबलाल ने बताया कि जागेश्वर साहू ने चाकू और दूसरे हथियार रखे थे, जिसे लेने का प्रयास किया गया तो वह आरक्षक से गाली-गलौज करते हुए छीना झपटी करने लगा. इसी दौरान युवक ने आरक्षक खूबलाल के हाथ और गर्दन के पास दांत से काट दिया. थाना पेट्रोलिंग आरक्षक गौरी शंकर के चेहरे को भी नुकसान पहुंचा. इस वारदात में हरीश साहू नामक युवक ने भी उसका साथ दिया था.
आरोपी ने पुलिस की वर्दी भी फाड़ी
गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि आरोपी ने आरक्षक की वर्दी भी फाड़ी है, जिसके बाद अब आरक्षक खूबलाल की शिकायत पर जागेश्वर और हरीश साहू के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट करने के अपराध में मामला दर्ज किया गया. शिकायत दर्ज होने के कुछ देर बाद ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है.