छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में दुर्ग के कारोबारी से जबरन वसूली, मारपीट और गाली-गलौज करने वाले 2 आरोपी अरेस्ट - beat up businessman

रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत दुर्ग के कारोबारी राजवीर नयन राणा से पैसों की जबरन वसूली की गई है. बदमाशों ने वसूली के दौरान उसके साथ मारपीट और गाली गलौज भी की है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

raipur civil line
रायपुर पुलिस

By

Published : Aug 25, 2021, 1:00 PM IST

रायपुर:राजधानी में दुर्ग निवासी कारोबारी राजवीर नयन राणा को कटोरा तालाब स्थित एक दुकान में बुलाकर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की है. जिसके बाद पैसों की जबरन वसूली, मारपीट और गाली गलौज का यह मामला सिविल लाइन थाना पहुंचा. पुलिस ने मामले में मंगलवार रात दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीसरे आरोपी पवन मेघानी की तलाश की जा रही है.

इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि अंकित मेघानी, अमित मेघानी और पवन मेघानी कटोरा तालाब में हार्डवेयर की दुकान का संचालन करते हैं. बीते मंगलवार को तीनों भाइयों ने दुर्ग के कारोबारी राजवीर नयन राणा दुर्ग के अन्नू कारपोरेट सप्लाई जुनवानी कंपनी के पार्टनर हैं. उन्हें अपनी दुकान में बुलाकर पैसों के लेनदेन को लेकर जबरन वसूली करने लगे. जिसके बाद आरोपियों की बात न माने जाने पर उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई. पुलिस ने इस मामले में अंकित मेघानी और अमित मेघानी को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा आरोपी पवन मेघानी की पुलिस तलाश कर रही है.

कोरिया में किराए पर गाड़ी लेकर बदमाशों ने की लूटपाट, एमपी से धरे गए

पुलिस ने बताया कि हार्डवेयर के संचालक अमित मेघानी, पवन मेघानी और अंकित मेघानी ने दुर्ग के कारोबारी को कटोरा तालाब स्थित हार्डवेयर की दुकान में बुलाकर उनसे जबरन 50 हजार रुपए की मांग की. जिसके बाद दुर्ग के कारोबारी ने अपने परिचित से 50 हजार रुपए मंगवा कर दिए. इस पूरी घटनाक्रम सिविल लाइन थाने में बताई गई. जिसके बाद पुलिस ने 3 में से दो आरोपियों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details