रायपुर :साल 2022 में कई राज्यों में चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक दलों (Political parties) ने सभी जगह कमोबेश तैयारियां शुरू कर दी हैं. इधर, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर शब्द बाण चला सुर्खियों में हैं. एक तो छत्तीसगढ़ का सियासी पारा इनदिनों पहले से चढ़ा हुआ है, उस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस को आतंक की जननी करार दे दिया. साथ ही कहा है कि देश को जख्म देने वाले लोगों को बर्दाश्त करने की आवश्यकता नहीं है. वहीं इसके जवाब में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े चेहरे और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo)ने भी मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के ट्वीट के जवाब में रिट्वीट करते लिखा है कि कांग्रेस नेता स्वतंत्रता संग्राम के जनक और जननी रहे हैं. देश को जख्मी और उसके नागरिकों को प्रताड़ित तो भाजपा कर रही है. ट्विटर पर जारी इस शब्द संग्राम से उत्तर प्रदेश की राजनीतिक आंच छत्तीसगढ़ तक पहुंचती दिख रही है.
योगी के पोस्ट के कुछ ही देर बाद सिंहदेव ने किया रिट्वीट