रायपुर:टूलकिट को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री ट्विटर पर आमने-सामने हैं. ट्विटर ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह द्वारा किए गए पोस्ट को मैनिपुलेटेड करार दिया है. रमन ने ये ट्वीट 18 मई शाम 4.42 बजे किया था. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने 'सांच को आंच नहीं' लिखकर निशाना साधा. ये भी लिखा कि ऐसी संघ दीक्षा अब काम नहीं आएगी. रमन सिंह कहां चुप बैठते ? उन्होंने फिर बघेल के ट्वीट का रिप्लाई किया और लिखा कि जब ट्विटर के पास सबूत हैं तो दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उनकी सांसें क्यों फूल रही हैं ?
रमन सिंह का वो ट्वीट जिस पर विवाद खड़ा हुआ
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस का कथित लेटर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि इसमें देश का माहौल खराब करने की पूरी प्लानिंग लिखी है. रमन सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि 'कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार और जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.' रमन सिंह ने #congresstoolkitexposed के साथ ये पोस्ट ट्वीट किया था. इसे कथित तौर पर कांग्रेस का टूलकिट कहा जा रहा है.
'कोरोना से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार ने ईजाद किया Toolkit, जांच में सच्चाई पता चलेगी'
रमन सिंह पर भूपेश बघेल का हमला
रमन सिंह के पोस्ट को ट्विटर द्वारा मैनिपुलेटेड मीडिया बताए जाने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने रमन पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'सांच को आंच नहीं' हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है, ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी'
रमन ने किया पलटवार