रायपुर: रिंकू खनूजा सुसाइड केस और कथित अश्लील सीडी केस में फिल्मकार मानस साहू को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. मामले में पुलिस का कहना है कि 'ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है, जिससे किसी का नाम लिया जा सके. आरोपी मानस साहू पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है.
रिंकू खनूजा सुसाइड केस की जांच में सहयोग कर रहा मानस साहू : पुलिस - रिंकू खनूजा मर्डर केस
पुलिस का कहना है कि रिंकू खनूजा सुसाइड केस में आरोपी मानस साहू जांच में सहयोग कर रहा है.
![रिंकू खनूजा सुसाइड केस की जांच में सहयोग कर रहा मानस साहू : पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3878251-thumbnail-3x2-khanuja.jpg)
पुलिस हिरासत में मानस साहू.
कथित अश्लील सीडी केस में फिल्मकार मानस साहू को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है
मानस साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ या गिरफ्तार किए जाने की बात का एसपी ने खंडन करते हुए कहा है कि 'मानस साहू को नोटिस भेजकर अब तक दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है'.
'अभी तक नहीं लिया फैसला'
मानस साहू को सरकारी गवाह बनाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि 'अभी इस तरह का कोई भी फैसला पुलिस ने नहीं लिया है'.