छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का कहर, एक दिन में 23 मौतें - छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 47 हजार 30 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 4914 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिवटी दर 10.45 फीसदी है. आज कोरोना से 23 की मौत हुई है. जिसमें दुर्ग में 6 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jan 25, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 11:03 PM IST

रायपुर:प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को 47 हजार 30 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 4914 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिवटी दर 10.45 फीसदी है. आज कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार 254 हो गई है.

यह भी पढ़ें:chhattisgarh corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का कहर, एक दिन में 19 मौतें

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज 23 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

जिला कोरोना मरीजों की मौत
दुर्ग 6
रायपुर 2
बेमेतरा 1
बिलासपुर 1
जांजगीर-चांपा 3
बस्तर 1
बलौदाबाजार 2
कोरबा 1
राजनांदगांव 2
बालोद 3
बिलासपुर 1

छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक कुल 36 ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज मिले हैं.

जिला संक्रमित मरीजों की संख्या
रायपुर 1156
दुर्ग 911
बिलासपुर 320
रायगढ़ 192


छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ (Corona Update Chhattisgarh)

तारीख संक्रमित मरीज मौत
1 जनवरी 279 1
2 जनवरी 290 0
3 जनवरी 698 0
4 जनवरी 1059 3
5 जनवरी 1615 1
6 जनवरी 2400 1
7 जनवरी 2828 3
8 जनवरी 3455 4
9 जनवरी 2502 2
10 जनवरी 4120 4
11 जनवरी 5151 4
12 जनवरी 5476 4
13 जनवरी 6015 7
14 जनवरी 6153 5
15 जनवरी 5525 8
16 जनवरी 3963 7
17 जनवरी 4574 10
18 जनवरी 5614 9
19 जनवरी 5625 9
20 जनवरी 5649 15
21 जनवरी 5029 8
22 जनवरी 5661 11
23 जनवरी 3841 11
24 जनवरी 4509 19
25 जनवरी 4914 23
Last Updated : Jan 25, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details