रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाजी का दौर जारी है. ट्विटर पर दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ वार-पलटवार कर रहे हैं. सबसे पहले सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया को नसीहत देते हुए एक ट्विट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के खिलाफ मीडिया अनर्गल बातें न करे. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बघेल ने लिखा था कि राहुल गांधी इस समय विपक्ष के प्रमुख नेता हैं. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का हम सम्मान करते हैं. लेकिन राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
भूपेश बघेल के इस बयान पर पलटवार करते हुए रमन सिंह ने ट्विटर(Raman Singh Tweet) पर भूपेश बघेल को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, सीएम जी आपको इतनी ओछी और अशिष्ट भाषा शोभा नहीं देती. एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को 'खुलेआम धमकी' दे रहा है. आपकी इस भाषा से छत्तीसगढ़ बदनाम हो रहा है. कम से कम प्रदेश की गरिमा का तो ख्याल रखिए.