छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी - रायपुर अपडेट न्यूज

JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां चेकअप के बाद उनके पेट में ट्यूमर के बारे में पता चला. अमित जोगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और जल्द उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने की अपील की.

tumor-detected-in-colon-of-jccj-national-president-and-kota-mla-renu-jogi
JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी

By

Published : May 19, 2021, 7:23 AM IST

रायपुर:JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक रेणु जोगी के बृहदान्त्र या बड़ी आंत में ट्यूमर पाया गया है. जिसका इलाज मेदांता के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा. ये जानकारी अमित जोगी ने ट्वीट कर दी.

दरअसल मंगलवार को अचानक CCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद उन्हें दोपहर 12 बजे देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका चेकअप हुआ और देर रात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. जांच के आधार पर पेट में ट्यूमर की पुष्टि हुई है. जिसके बाद JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष और उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. अमित जोगी ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने की अपील की.

सीएम भूपेश बघेल ने रेणु जोगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनसे फोन पर बात कर उनका हाल चाल जाना. सीएम बघेल ने ने ट्वीट कर लिखा है कि कोटा की विधायक रेणु जोगी जी के अस्वस्थ होने की खबर के बाद फोन पर उनसे बात हुई. सीएम ने भी डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के विषय में बात की और हरसंभव चिकित्सा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. सीएम बघेल ने रेणु जोगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

अमित जोगी ने क्यों लिखा 'GET WELL SOON MUMMY'

बीते महीनों पहले भी अचानक गिर जाने से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सुप्रीमो रेणु जोगी के दाएं हाथ में फ्रैक्चर आ गया था. JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी.

27 जनवरी को रेणु जोगी का हाथ हुआ था फ्रैक्चर

27 जनवरी को अमित जोगी ने सोशल मीडिया में लिखा था कि अचानक गिर जाने से मम्मी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रेणु जोगी का दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details