रायपुर:JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक रेणु जोगी के बृहदान्त्र या बड़ी आंत में ट्यूमर पाया गया है. जिसका इलाज मेदांता के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा. ये जानकारी अमित जोगी ने ट्वीट कर दी.
दरअसल मंगलवार को अचानक CCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद उन्हें दोपहर 12 बजे देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका चेकअप हुआ और देर रात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. जांच के आधार पर पेट में ट्यूमर की पुष्टि हुई है. जिसके बाद JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष और उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. अमित जोगी ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने की अपील की.
सीएम भूपेश बघेल ने रेणु जोगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनसे फोन पर बात कर उनका हाल चाल जाना. सीएम बघेल ने ने ट्वीट कर लिखा है कि कोटा की विधायक रेणु जोगी जी के अस्वस्थ होने की खबर के बाद फोन पर उनसे बात हुई. सीएम ने भी डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के विषय में बात की और हरसंभव चिकित्सा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. सीएम बघेल ने रेणु जोगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.