छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 : मंत्री सिंहदेव ने मोदी सरकार से की फैसला वापस लेने की मांग - रायपुर

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध किया है.

मंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ सरकार

By

Published : Aug 5, 2019, 11:26 PM IST

रायपुर : केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया है. मोदी सरकार के इस फैसले को देशभर में सराहा जा रहा. वहीं कांग्रेस ने कश्मीर से 'धारा 370' हटाने पर विरोध जताया है.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने धारा 370 हटाए जाने का किया विरोध

देश की व्यवस्था होगी प्रभावित

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि 'धारा-370 हटाने के प्रावधान पर दूरगामी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. यह फैसला देश की व्यवस्था को बुनियादी रूप से प्रभावित करेगा.

पूर्वजों के संविधान से खिलवाड़

पढ़ें : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना संविधान सम्मत नहीं: शैलेश नितिन

सिंहदेव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पूर्वजों के संविधान के साथ छल किया है. जम्मू-कश्मीर अब एक राज्य नहीं बल्कि संघ की इकाई बनकर रह गया है.

फैसला वापस लेने की मांग

मंत्री ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ भी कल संघ प्रशासित इकाई हो सकता है. परसों मध्यप्रदेश हो सकता है और तीसरे दिन कर्नाटक भी हो सकता है. केंद्र सरकार का फैसला गलत है, इसे वापस लेना चाहिए'

ABOUT THE AUTHOR

...view details