रायपुर:सार्क देशों ने एम्स के डॉक्टरों से सहयोग मांगा है. इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है. सिंहदेव ने ट्वीट कर एम्स के डॉक्टरों की जमकर सराहना की है, साथ ही उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ और देश के लिए गर्व का क्षण बताया है.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि 'यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. हमारे रायपुर एम्स के डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रयासों के कारण हम न केवल यहां लोगों की सेवा करने में सक्षम हो रहे हैं, बल्कि अपनी चिकित्सा सुविधाओं के साथ अन्य देशों को भी प्रेरित कर रहे हैं. अब SAARC राष्ट्रों ने Covid19 से लड़ने में हमारी सहायता ली है!'