रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने समाचार एजेंसी को इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर भूपेश बघेल को सीएम का प्रबल दावेदार बताया है. सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चुनाव जीतने पर सीएम पद के लिए भूपेश बघेल पहली कतार में होंगे. सिंहदेव ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक परिवार की तरह चुनाव लड़ रही है.
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बघेल की तारीफ की (Singh Deo Said Bhupesh Baghel CM Face): डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भूपेश बघेल की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने यह खुलासा किया है कि कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ यूनिट एक परिवार की तरह एकजुट है. पूरी एकजुटता से यह लड़ाई हम लड़ रहे हैं. अगर चुनाव में कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा सीटें लाती है और अच्छे पोजिशन पर होती है तो भूपेश बघेल सीएम पद के लिए पहली पंक्ति में होंगे. आलाकमान की तरफ से लिया गया कोई भी फैसला सभी को मंजूर होगा. परिवार में कई तरह के सदस्य होते हैं खिटपिट होती है. लेकिन समय के साथ सब एकजुट हो जाते हैं.
ढाई ढाई साल के सीएम फॉर्मूले का किया जिक्र: टीएस सिंहदेव ने ढाई ढाई साल के सीएम फॉर्मूले की बातों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस फॉर्मूले की वजह से पार्टी में दवाब का दौर आया था. लेकिन हमने किसी भी तरह से इस मुद्दे से सरकार को प्रभावित होने नहीं दिया. यह हमारे लिए बहुत दबाव का दौर था. ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां शासन प्रभावित हुआ हो. हमने अपने बिहेव में भी इसे जाहिर नहीं होने दिया. हम दिए गए लक्ष्यों से कहीं अधिक लक्ष्य हासिल कर रहे थे.सिंहदेव इस बार भी अंबिकापुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस को बंपर सीट मिलने का अनुमान: टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमने कई कल्याणकारी कार्य किए. योजनाएं चलाई हैं. अगर हमें दो तिहाई बहुमत नहीं मिलता है तो मुझे निराशा होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने को सिंहदेव ने दुखद बताया है. उस स्तर पर आरोप लगाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और यह प्रधानमंत्री या गृह मंत्री के पद के अनुरूप नहीं है
"उनके पास कार्रवाई करने का हर मौका है. एक प्रधान मंत्री या गृह मंत्री से आरोप लगाने की उम्मीद नहीं की जाती है. आपके पास राष्ट्रीय स्तर पर मशीनरी है. जो इन जांचों को करती है. उन्होंने ये जांच क्यों नहीं की?": टीएस सिहंदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़