रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी भी प्रदेश के सभी अस्पतालों के आईसीयू पर दबाव की स्थिति बनी हुई है. हालात काफी चिंताजनक है. संक्रमण बढ़ने और मौत होने का सबसे बड़ा कारण लोगों का देरी से जांच करना है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितनी भी मौतें हुई है, ज्यादातर मामले देरी से जांच और उपचार कराने के कारण हुई है.
सिंहदेव में लोगों से अपील करते हुए कहा कि लक्षण दिखते ही सबसे पहले लोगों को जांच करानी चाहिए. उन्होंने लोगों से संभलकर रहने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि लोग डरें नहीं जांच कराते रहें और सावधानी बरतें, सरकार कोरोना संक्रमण के पीक को लेकर सारी तैयारियां कर रही है.