छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेसा और वनाधिकार कानून को लागू करने सरकार प्रतिबद्ध : टीएस सिंहदेव - Panchayat Minister TS Singhdev

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने सर्व आदिवासी समाज के साथ बैठक कर पेसा एक्ट को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले पेसा के अलग-अलग स्तरों पर चर्चा पूरी कर, इसके लिए नियमों का प्रारूप तैयार करने बात कही.

Discussion on pesa act
पेसा एक्ट पर चर्चा

By

Published : Jun 27, 2020, 7:53 PM IST

रायपुर : पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में सर्व आदिवासी समाज के साथ बैठक की. जहां 'पेसा एक्ट' पर विशेष चर्चा की. इस चर्चा में आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शामिल हुए.

पेसा एक्ट पर चर्चा

इस दौरान मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा है कि 'पेसा और वनाधिकार कानून को लागू करने छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है. 'पेसा' एक्ट को प्रदेश में प्रभावी तरीके से अमल पर लाने के लिए अनुसूचित क्षेत्रों के रहवासियों, समुदायों, जनप्रतिनिधियों और आदिवासी मुद्दों के जानकारों से सुझाव लेकर नियम तैयार किए जाएंगे. इसके लिए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से लगातार चर्चा जारी है'.

सिंहदेव ने बैठक में कहा कि 'पेसा' पर सुझाव प्राप्त करने अनुसूचित क्षेत्रों वाले सभी 85 विकासखंडों के आदिवासी समाज और संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन चर्चा के माध्यम से भी विचार लिए जाएंगे'.

शीतकालीन सत्र के पहले प्रारूप तैयार करने की कोशिश

मंत्री सिहदेव की कोशिश है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले पेसा के अलग-अलग स्तरों पर चर्चा पूरा कर इसके लिए नियमों का प्रारूप तैयार कर लिया जाए. इस एक्ट के क्रियान्वयन से जुड़े अलग-अलग विभाग जैसे राजस्व, वन, खनिज, आदिवासी विकास, संस्कृति और पर्यावरण विभाग से भी चर्चा और समन्वय की जरूरत होगी.

आदिवासी समाज ने मंत्री सिंहदेव को दिया धन्यवाद
सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने चर्चा के दौरान 'पेसा' पर अमल के लिए अपने सुझावों से पंचायत मंत्री सिंहदेव और आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह को अवगत कराया. उन्होंने आदिवासी सलाहकार समिति को सशक्त बनाए जाने का सुझाव दिया. 'पेसा' पर अमल के लिए आदिवासी समाज को चर्चा में शामिल करने और उनसे सुझाव लेने के लिए मंत्री सिंहदेव को धन्यवाद दिया.

पढ़ें:-छत्तीसगढ़: 28 जून को BJP की बड़ी वर्चुअल रैली, एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित

बैठक में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बी.पी.एस. नेताम, कोषाध्यक्ष फूलसिंह नेताम, प्रांतीय सचिव आनंद टोप्पो और महिला प्रभाग की अध्यक्ष कमला देवी नेताम सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details