रायपुर:सरगुजा के महाराजा दिवंगत एमएस सिंहदेव की धर्मपत्नी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मां देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव ने सोमवार की शाम दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. राजमाता के निधन पर सिंहदेव ने अपनी मां की फोटो ट्वीट कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है.
राजमाता के निधन पर टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि - राजमाता के निधन पर श्रद्धांजलि
टीएस सिंहदेव ने अपनी मां देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है.
टीएस सिंहदेव ने राजमाता को दी श्रद्धांजलि
टीएस सिंहदेव ने लिखा कि 'जिनके आंचल से दुनिया को समझना सीखा. जिनके वात्सल्य का मेरा रोम-रोम ऋणी है. आज मेरी वो मां राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव जी मुझसे बहुत दूर चलीं गयीं. आपके संस्कार सदैव मेरी शिराओं में जीवित रहेंगे. अश्रुपूरित श्रद्धांजलि'.
Last Updated : Feb 10, 2020, 11:00 PM IST