रायपुर: सीएम बघेल के दिल्ली दौरे के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली के दौरे पर थे. यहां उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस बात की पुष्टि खुद सिंहदेव ने रायपुर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में की है. सिंहदेव ने इस मुलाकात को एक औपचारिक मुलाकात करार दिया. सिंहदेव ने ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर कहा कि" जब मीडिया पूछता है तो, मैं जवाब देता हूं. अपने से कुछ नहीं कहता हूं. सभी की इच्छा सीएम बनने की होती है. लेकिन आज की मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. हर कोई चाहता है कि वह सीएम बनें, आप चाहते हो कि नहीं कि आप सीएम बनें "
हाल ही में दिल्ली में छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान पीसीसी चीफ के बदलने की चर्चा थी. इस प्रश्न पर सिंहदेव ने कहा कि, "मैं इस सिलसिले को लेकर नहीं गया था. मैं निजी कारणों से गया था. जब भी वहां रहता हूं. समय मिल जाता है तो, मुलाकात कर लेते हैं. मेरे से कोई प्रश्न नहीं हुए, मेरे से किसी सीनियर या हाईकमान या एआईसीसी अध्यक्ष ने इस बारे में नहीं पूछा है. जब पूछेंगे तो मैं अपने विचार व्यक्त करूंगा. पीसीसी चीफ को बदलने का फैसला आलाकमान लेता है"
जनघोषणा पत्र के कई वादों को हमने पूरा किया: इस मौके पर सिंहदेव ने नितिन नबीन के बयान पर कहा कि" प्रियंका गांधी आ रहीं हैं. वह सभी से चर्चा करेंगी. इस तरह की बाते होती रहती है. हम लोग जर्सी गाय का आज भी इंतजार कर रहे हैं. बीजेपी ने जिस बोनस की बात कही थी. उसको भी हमने देखा है. शिक्षा कर्मियों को रेगुलर करने की बात बीजेपी ने कही थी लेकिन उन्होंने यह काम नहीं किया. हमारी सरकार आई और जन घोषणा पत्र के कई वादों को पूरा किया है. जो बातें रह गई है. उसे भी पूरा कर लिया जाएगा." नितिन नवीन ने प्रियंका गांधी के दौरे पर कहा था कि "प्रियंका गांधी को पहले उन बेटियों पर जवाब देना चाहिए जिनके साथ छत्तीसगढ़ में रेप हुआ है."