रायपुर: दिल्ली से लौटे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों के साथ एयरपोर्ट पर चर्चा की. उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी खेप राजधानी पहुंच चुकी है. साथ ही उन्होंने बर्ड फ्लू को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी. वहीं बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए लैब बनाने का प्रस्ताव बजट में रखा जाएगा. इसे लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री से चर्चा भी की जाएगी.
सिंहदेव ने कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर वेटनरी डिपार्टमेंट पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने एडवाइजरी भी जारी कर रखी है. शासन-प्रशासन भी लगातार उनसे संपर्क में है. जरूरत के मुताबिक वैक्सीन के स्टॉक हैं, जो डिपार्टमेंट के काम आएगी. इसकी दवाई की भी तैयारी है.1 किलोमीटर का दायरा अलग है और 5 किलोमीटर का दायरा अलग है. विभाग कार्रवाई कर रहा है.
पढ़ें :कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंची छत्तीसगढ़
'सामान्य जीवन जीना है तो वैक्सीन जरूरी'
वहीं वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि पहले खेप में 3,23000 वैक्सीन आई थी. इस बार 2,65,000 वैक्सीन रायपुर भेजी गई है. 2,70,000 वैक्सीन पहले खेप में जिन वर्करों को लगना था उनके लिए यह पर्याप्त रहेगी. क्योंकि 10 प्रतिशत वैक्सीन अभी बचा कर रखना है. वहीं वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में बसे डर को लेकर उन्होंने कहा कि वैक्सीन लोगों के हित में है और धीरे-धीरे लोग ये समझ जाएंगे. इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए कि वैक्सीन से कोई खतरा नहीं है. यदि लोगों को सामान्य जीवन जीना है तो वैक्सीन जरूरी है. क्योंकि आज भले ही कोरोना के केस कम हो गए हो लेकिन ये फिर कब दोहरा जाएं ये कह नहीं सकते.
कोरोना टीकाकरण के दो दिन पूरे
कोरोना टीकाकरण अभियान को 3 दिन पूरे हो चुके हैं. टीकाकरण के लिए प्रदेश में कुल 97 सेंटर्स में बनाए गए हैं. सभी सेंटर्स में 100 लोगों को टीका लगाया जा रहा है. पहले फेज में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाया जा रहा है. प्रदेश में पहले दिन 5 हजार 577 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं दूसरे दिन 5 हजार 280 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 1 दिन में 9 हजार 700 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया था.