रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 'मंत्री से मिले' कार्यक्रम के तहत कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों और जनसामान्य से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के संदर्भ में चर्चा की.
अस्पतालों का इन्फ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन बेहतर करने की जरुरत: सिंहदेव
मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्यों को जल्द ही दूर करने की बात कही है.
प्रेस वार्ता के दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'सरकारी अस्पतालों का इन्फ्रास्ट्रक्चर और अच्छा करने की जरुरत है. शौचालय का पानी वहीं पास में ही जमा हो जाता है, जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है'. वहीं अस्पतालों में स्टॉफ की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि 'इसके लिए मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा निर्णय लिया है, डीएमएस की राशि से ही स्टॉफ के लिए सपोर्ट दी जाएगी. ट्राइबल इलाकों में डीएमएफ की राशि मानव संसाधन पर खर्च करने से राज्य के बजट पर कम दबाव पड़ेगा'.
पढ़ें : कौशिक के बयान पर सीएम का पलटवार, बोले- 'किसान नहीं बीजेपी कर रही आंदोलन'
दवाइयों की उपलब्धता पर स्वास्थ्य मंत्री ने कठिनाई की बात कही है. दवाइयों के पेमेंट को लेकर आ रही समस्या पर को ठीक किए जाने की बात कही है.