छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टोबैको गुटखा, पान मसाला और गुड़ाखू पर प्रतिबंध के लिए सिंहदेव ने जीएसटी सचिव को लिखा पत्र - टीएस सिंहदेव (जीएसटी) विभाग पत्र

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में तम्बाकुयुक्त गुटखा, पान मसाला और गुड़ाखू पर प्रतिबंध लगाने के लिए वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग के सचिव को पत्र लिखा है.

ts singdeo letter to gst department
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jan 14, 2020, 10:28 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में तम्बाकुयुक्त गुटखा, पान मसाला और गुड़ाखू पर प्रतिबंध लगाने के लिए वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि, 'प्रदेश में तम्बाकुयुक्त गुटखा, पान मसाला और गुड़ाखू की बाजार में अवैध बिक्री हो रही है. इसे खाकर बड़ी संख्या में लोग दंत रोगों, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. शासन के स्वास्थ्य बजट पर भी इसका असर पड़ रहा है.'

टीएस सिंहदेव ने पत्र में लिखा है, 'कई परीक्षणों से यह भी पुष्टि हुई है कि पान मसालों में अधिक मात्रा में मैग्नीशियम कॉर्बोनेट पाई गई है, जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक है. इसलिए प्रदेश में तम्बाकुयुक्त गुटखा, पान मसाला और गुड़ाखू पर तत्काल प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जाना चाहिए.'

उन्होंने पत्र में विशेष तौर पर रेखांकित किया है कि, 'विधानसभा में भी इस पर चर्चा हुई थी और स्वयं विधानसभा अध्यक्ष ने तम्बाकू और गुटखा को प्रतिबंधित या नियंत्रित करने कहा था.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details